नई दिल्ली I दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चिल्ला बॉर्डर पर पुलिस के कई वाहन खड़े हुए हैं और वाहनों की जांच की जा रही है। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जॉइंट सीपी संजय कुमार ने कहा कि संसद सत्र को देखते हुए नई दिल्ली इलाके में BNS की धारा 163 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर, DND और कालिंदी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बिना अनुमति के भीड़ को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है और बैरिकेडिंग की गई है। इसके अलावा, ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जा रही है।