लखनऊ। वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया की बड़ी कार्रवाई के तहत समाजवादी पार्टी के विधायक रमाकांत यादव समेत उनके 15 साथियों को इंटररेंज (आईआर) गैंग में सूचीबद्ध किया गया है। रमाकांत यादव इस समय जेल में बंद हैं और उन पर हत्या, मिलावटी शराब बेचने समेत कई गंभीर अपराधों का आरोप है।
एडीजी के अनुसार, रमाकांत यादव ने अपने गैंग के जरिए आजमगढ़, जौनपुर और लखनऊ में कई हत्याओं को अंजाम दिया और अवैध धन उगाही के लिए अपराधों को बढ़ावा दिया। गैंग के अन्य सदस्यों में रमाकांत के भतीजे रंगेश यादव और अन्य सहयोगियों के नाम शामिल हैं।
इन सभी आरोपियों को आईआर गैंग में सूचीबद्ध कर उन्हें कोड नंबर दिए गए हैं। रमाकांत यादव को कोड नंबर आईआर 42 दिया गया है। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में खलबली मच गई है। अधिकारी इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं।
सूचीबद्ध अपराधियों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की संभावना है।
