बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप के गलत दिशानिर्देशों के कारण एक और गंभीर हादसा हुआ। इज्जत नगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर गूगल मैप का अनुसरण कर रहे तीन लोगों की कार कलापुर नहर में गिर गई। गनीमत रही कि कार में सवार तीनों यात्री सुरक्षित बच गए। बाद में कार को जेसीबी की सहायता से नहर से बाहर निकाला गया।
गूगल मैप पर भरोसा पड़ा भारी
इज्जत नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार, औरैया निवासी दिव्यांशु और उनके दो साथी टाटा टियागो कार में यात्रा कर रहे थे। गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वे पीलीभीत की ओर जा रहे थे। लेकिन कलापुर नहर के पास सड़क कटने की वजह से उनकी कार नहर में पलट गई।
24 नवंबर को भी हुआ था ऐसा ही हादसा
यह पहली बार नहीं है जब गूगल मैप की वजह से दुर्घटना हुई हो। 24 नवंबर को भी बरेली में एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई थी। बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जा रहे यात्रियों की कार अधूरे पुल से नीचे गिर गई थी, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी।