वाराणसी। साइबर अपराध शाखा ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति को 92,458 रुपये की पूरी राशि वापस दिलवाई। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त महोदय के कुशल नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त व अपर पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में की गई। साइबर सेल की टीम ने प्रभावी तरीके से काम करते हुए आरोपी साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की।
घटना के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 28 नवंबर 2024 को साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके मुताबिक, आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से कॉल आया था, जिसमें कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक लिंक भेजा गया था। लिंक पर क्लिक करते हुए उन्होंने अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे कार्ड नंबर, सीवीवी, जन्म तिथि आदि भर दी, जिससे वह धोखाधड़ी का शिकार हो गए।
साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मर्चेंट बैंकों से लगातार संवाद किया, जिसके बाद पूरी धोखाधड़ी की राशि 92,458 रुपये वापस कराई गई। शिकायतकर्ता ने इस कार्यवाही के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया और प्रशंसा पत्र दिया।
साइबर धोखाधड़ी से बचने के टिप्स :-
- किसी भी कॉल से सावधान रहें जो पुलिस, सीबीआई, या अन्य एजेंसियों के नाम से आए।
- बिजली, गैस या अन्य बिल अपडेट के नाम पर आने वाले संदेशों से बचें।
- बैंक संबंधित संवेदनशील जानकारी कभी न साझा करें।
- अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स से सावधान रहें।
- केवल विश्वसनीय संस्थानों से ही लोन लें।
साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने पर तत्काल 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
