वाराणसी। बीएचयू के संस्कृत शास्त्री के तृतीय वर्ष के छात्र श्रीनाथ त्रिपाठी को रुइया संस्कृत हास्टल के मेस में चाय पीकर जैसे ही वह अपने मित्र से मिलने 25 नंबर कमरे में मिलने पहुंचा तभी अचानक हॉस्टल के कमरे से निकले शिखर त्रिपाठी और अवनिश ने पिटाई कर दी।
आरोप है कि दोनों छात्रों ने उसे सर से लेकर पैर तक बुरी तरह से पीटा। किसी तरह श्रीनाथ ने खुद को हॉस्टल के कमरे में खुद को बंदकर अपने सहपाठियों को सूचना दी।
जब हॅास्टल के सहपाठी श्रीनाथ के कमरे का गेट खटखटाये और उसने खोला तो दोनों ने अन्य तीन छात्रों के साथ आकर फिर पिटाई कर दी. जिसमें श्रीनाथ के दोस्त ब्रिजेश राम त्रिपाठी भी घायल हो गया। घटना की लिखित सूचना छात्र ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को दी।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने तहरीर लंका थाने भेज दी। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।