वाराणसी I मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भी उद्घाटन किया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी में हुए अभूतपूर्व विकास की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश सुरक्षित है, तो धर्म भी सुरक्षित है और जब धर्म सुरक्षित है, तो हम सुरक्षित हैं। हर कार्य को देश और सनातन धर्म के नाम किया जाना चाहिए।” उन्होंने भारतीयता और सनातन धर्म को सभी को जोड़ने की ताकत रखने वाला बताया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सच्चा योगी और संत कभी भी हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठता, बल्कि वह समाज और राष्ट्र की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होंने सद्गुरु सदाफल देव महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई थी।
सीएम योगी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में काशी और उत्तर प्रदेश में हुए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि काशी अब पहले से सौ गुना बेहतर कनेक्टिविटी के साथ उभरी है, जिसमें काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट और अन्य देव मंदिरों का कायाकल्प शामिल है।
इसके अलावा, सीएम योगी ने बताया कि काशी से हल्दिया तक जलमार्ग के माध्यम से यात्रा को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी और काशी दोनों क्षेत्रों में विकास की गति को तेज किया गया है। इस मौके पर आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज, संत प्रवर विज्ञान देव महाराज, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।