वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कैम्पस प्लेसमेंट सेल और प्रयागराज स्थित इनोवेशन कम्स के संयुक्त प्रयास से शनिवार को आयोजित कैम्पस साक्षात्कार में 06 विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह जानकारी प्लेसमेंट सेल की समन्वयक/निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने दी।
उन्होंने बताया कि मदर्सन ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज एंड इंजीनियरिंग ( Motherson Automotive Technologies & Engineering ) ने इन छात्रों का चयन किया है। इसके अलावा, अन्य आमंत्रित कंपनियों—योकोहामा ऑफ-हाइवे टायर्स, डॉलर बिजनेस (विम्ब्री मीडिया प्रा. लि.), रेंगटेक और निवा बुपा—द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के वर्चुअल साक्षात्कार जल्द आयोजित किए जाएंगे।
इन वर्चुअल साक्षात्कारों की सूचना छात्रों को व्हाट्सएप समूह के माध्यम से दी जाएगी। प्रो. ठकराल ने इसे छात्रों के लिए एक शानदार अवसर बताया और उनकी सफलता पर बधाई दी।