वाराणसी। काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल ने पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बदलाव करते हुए दो चौकी प्रभारियों और पांच दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। भदैनी हत्याकांड के बाद सुर्खियों में रहे दरोगा राहुल मौर्या का गैर जनपद स्थानांतरण किया गया है। उन्हें अस्सी चौकी प्रभारी पद से हटाकर थाने में अटैच कर दिया गया है।
चौकी प्रभारी दशाश्वमेध का कार्यभार संभाल रहे दिगंबर उपाध्याय को अब चौकी प्रभारी अस्सी बनाया गया है। वहीं, लंका थाना पर तैनात दरोगा अनुजमणि तिवारी को चौकी प्रभारी दशाश्वमेध की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा, दरोगा गजराज भारती का स्थानांतरण थाना दशाश्वमेध से रद्द करते हुए उन्हें एसएसआई जैतपुरा नियुक्त किया गया है। इसी तरह, जैतपुरा थाना पर तैनात महेंद्र यादव को महिला थाने में अटैच किया गया है।
यह बदलाव पुलिस कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
