वाराणसी । बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के 104वें दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और जीस्केलर के CEO जय चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 14 दिसंबर को स्वतंत्रता भवन सभागार में आयोजित इस समारोह में जय चौधरी छात्रों को 45 मिनट तक संबोधित करेंगे। अरबपति जय चौधरी 185 देशों के 34 करोड़ लोगों को साइबर खतरों से बचाने वाली कंपनी जीस्केलर के प्रमुख हैं।
1980 में BHU के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT BHU) से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त करने वाले जय चौधरी ने दीक्षांत समारोह से पहले विश्वविद्यालय को अपना संदेश भेजा। उन्होंने कहा कि BHU ने मुझे जोखिम लेना सिखाया और प्रेरित किया। यह वही जगह है, जिसने मुझे बड़े सपने दिखाए और पांच कंपनियां स्थापित करने की राह दिखाई।
जय चौधरी ने बताया कि BHU में बिताए गए समय ने उन्हें सहयोग और चुनौतियों का महत्व सिखाया। यहीं के दोस्तों और मार्गदर्शकों से मिली प्रेरणा ने उनके जीवन को नई दिशा दी। जय चौधरी ने कहा कि अपने जुनून की तलाश करें और उसे पूरी लगन के साथ अपनाएं। बड़े सपने देखने और जोखिम लेने से कभी न डरें। यही वे मूल्य हैं, जिन्होंने मुझे मेरे सपनों को साकार करने में मदद की।
जीस्केलर: साइबर सुरक्षा में अग्रणी कंपनी
दुनिया के टॉप-100 प्रभावी उद्यमियों में शुमार जय चौधरी की कंपनी जीस्केलर साइबर और क्लाउड सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करती है। यह कंपनी 185 देशों के 34 करोड़ लोगों को साइबर खतरों से बचाने में जुटी है। पिछले साल कंपनी ने 5810 करोड़ साइबर खतरों को ब्लॉक किया है। जीस्केलर की कुल वैल्यू 3.4 अरब डॉलर है। जय चौधरी का BHU आना विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणादायक होगा, क्योंकि वे छात्रों के लिए न केवल एक आदर्श हैं, बल्कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से छात्रों को अपने जीवन में बड़े लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी।
