नई दिल्ली I मानवाधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में कदम रख चुकी है और कई समस्याओं का समाधान कर रही है, लेकिन इसके साथ ही नई समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने साइबर अपराध और जलवायु परिवर्तन को मानवाधिकारों के लिए नए खतरे के रूप में बताया। उन्होंने कहा कि हम जब भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं, तो हमारे सामने नई उभरती चुनौतियां सामने आ रही हैं, जैसे साइबर अपराध और जलवायु परिवर्तन।
उन्होंने डिजिटल युग के सकारात्मक प्रभावों के साथ-साथ इससे जुड़े जटिल मुद्दों जैसे गोपनीयता की चिंता, डीप फेक और गलत सूचना के प्रसार की भी चर्चा की। राष्ट्रपति मुर्मू ने मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए साइबर अपराध और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों पर पुनर्विचार की आवश्यकता जताई और इसके लिए अधिक समग्र दृष्टिकोण अपनाने की बात की।