नई दिल्ली I UGC ने 2025 से CUET-UG परीक्षा में कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि अब CUET-UG परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, छात्रों को कक्षा 12 में पढ़े गए विषयों की परवाह किए बिना किसी भी विषय में परीक्षा देने की अनुमति होगी।
विषयों की संख्या और परीक्षा की संरचना में बदलाव
2025 से CUET-UG परीक्षा 37 के बजाय 63 विषयों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, परीक्षा की अवधि को घटाकर 60 मिनट कर दिया जाएगा। अब छात्र अधिकतम 5 विषयों की परीक्षा दे सकेंगे। इसके अलावा, परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे परीक्षा की संरचना और अधिक स्पष्ट हो जाएगी।
विशेषज्ञ समिति की समीक्षा और सुझाव
इन बदलावों की घोषणा एक विशेषज्ञ समिति की समीक्षा के बाद की गई है। इस समिति ने CUET-UG और पीजी परीक्षाओं के संचालन की समग्र समीक्षा की और इसके बाद ये बदलाव लागू करने की सिफारिश की। UGC अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही संशोधित दिशा-निर्देशों का मसौदा जारी किया जाएगा, जिसमें छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से फीडबैक और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।
CUET परीक्षा की शुरुआत 2022 में हुई थी। पहले यह परीक्षा CUCET (Central Universities Common Entrance Test) के नाम से आयोजित होती थी। 2022 में CUET के पहले संस्करण के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों का सामना करना पड़ा था। एक ही विषय के लिए कई शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने के कारण, परिणामों की घोषणा से पहले अभ्यर्थियों के अंकों को सामान्य किया गया था।
2024 में CUET परीक्षा पहली बार हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई थी। हालांकि, इस परीक्षा के आयोजन में भी चुनौतियां आईं और दिल्ली में लॉजिस्टिक कारणों का हवाला देते हुए परीक्षा एक रात पहले रद्द कर दी गई थी।