वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को “काशी की सांस्कृतिक आर्थिक पत्रकारिता के आयाम” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता संकायाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद फरियाद ने काशी की सांस्कृतिक और आर्थिक पत्रकारिता के महत्व पर गहन विचार प्रस्तुत किए।
प्रो. फरियाद ने कहा कि काशी अपनी प्राचीन संस्कृति और धार्मिक महत्व के कारण पत्रकारिता में हमेशा प्रमुखता से प्रदर्शित होती रही है। उन्होंने बताया कि काशी की सांस्कृतिक धरोहर यहां की आर्थिकी का प्रमुख आधार है और इसे पत्रकारिता के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। व्याख्यान के दौरान प्रो. फरियाद ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी देते हुए छात्रों को मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने दिया, जबकि संचालन डॉ. प्रभा शंकर मिश्र ने किया। इस अवसर पर डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. नागेंद्र पाठक, डॉ. शिवजी सिंह, डॉ. मनोहर लाल, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. चंद्रशील पांडेय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, जैसे देवेन्द्र गिरि, अभिषेक, गौरव, प्रिंस, श्रेया, मुधित और सलोनी उपस्थित रहे।