वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, जियो-टैगिंग और ओडीएफ प्लस के लक्ष्यों पर विशेष ध्यान दिया गया।
डीएम ने रेट्रोफिटिंग सर्वे का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा करने का निर्देश दिया और सेवापुरी ब्लॉक में लंबित ऑनलाइन मामलों के शीघ्र निस्तारण की आवश्यकता जताई। उन्होंने ग्राम पंचायतों में वित्तीय लक्ष्य के अनुरूप खर्च न करने पर बड़ागांव एडीओ पंचायत को स्पष्टीकरण जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया।
बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में बेबी फ्रेंडली शौचालय निर्माण और नल से जल योजना को 25 दिसंबर तक पूरा करने की समयसीमा निर्धारित की गई। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने चोलापुर विकास खंड में गंदगी पाए जाने पर संबंधित एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। साथ ही सभी एडीओ पंचायतों को महीने में कम से कम 20 ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करने और पंचायत सचिवालयों में नियमित सेवाएं सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई। साथ ही, सफाई कर्मियों को विद्यालयों और ग्राम पंचायतों में नियमित सफाई और फॉगिंग करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, तालाबों की सफाई, फ्लोटिंग वेटलैंड और प्लास्टिक कचरा प्रबंधन की प्रगति पर भी चर्चा की गई। सामुदायिक और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, रेट्रोफिटिंग कार्यों के लिए संबंधित कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
स्वच्छता मिशन की सफलता और लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीआरओ, समाज कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा विभाग और खंड विकास के एडीओ पंचायत भी उपस्थित रहे।
