वाराणसी I बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा और UPPSC PCS भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना का लाभ केवल OBC और SC के विद्यार्थियों को मिलेगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार BHU की आधिकारिक वेबसाइट [www.bhu.ac.in/dace](https://www.bhu.ac.in/dace) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कोचिंग का विवरण
– कोर्स का समय: 12 महीने
– सीटों की संख्या: UPSC और SPSC के लिए 100-100 सीटें
– पात्रता: SC/OBC श्रेणी के छात्र जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम हो।
– रजिस्ट्रेशन शुल्क: 250 रुपये
प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। लिखित परीक्षा 300 अंकों की – साक्षात्कार: 100 अंकों का अंतिम चयन दोनों के कुल अंकों के आधार पर होगा। परीक्षा जनवरी 2025 में संभावित है।
जरूरी दस्तावेज
1. वैध आधार कार्ड
2. आय प्रमाण पत्र (8 लाख रुपये से कम आय)
3. इस कोचिंग के दौरान कोई अन्य शैक्षणिक पाठ्यक्रम में नामांकन नहीं होना चाहिए।
BHU के DACE केंद्र के समन्वयक प्रो. आर. एन. खरवार ने बताया कि यह कोचिंग योजना विद्यार्थियों को सिविल सेवाओं की तैयारी में मदद करेगी। सहायक कुलसचिव रमेश कुमार निगम ने कहा कि यह कोचिंग विशेष रूप से SC और OBC श्रेणी के छात्रों के लिए एक बड़ा अवसर है।