वाराणसी। रामनगर पुलिस ने बंद मकान में चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एसओजी टीम काशी जोन के सहयोग से पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर करीब 4 लाख रुपये मूल्य के गहने और नगदी बरामद की।
पुलिस ने बताया कि 4 दिसंबर और 9 सितंबर को रामनगर थाने में दो अलग-अलग चोरी की घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें चोरों ने गहने और नगदी चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की, और मुखबिर और सर्विलांस के जरिए अभियुक्तों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल कुमार गुप्ता (रामनगर), शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान (रामनगर) और एक बाल अपचारी के रूप में हुई।
एसीपी ईशान सोनी के अनुसार, शिवशंकर उर्फ पप्पू चौहान एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ रामनगर, लोहता और जौनपुर के थाना कोतवाली में भी प्राथमिकी दर्ज है।