नई दिल्ली I दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत, पात्र महिलाओं के खातों में हर महीने 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद, केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में इसका औपचारिक ऐलान किया। उन्होंने बताया कि महिलाओं को पहले 1000 रुपये मिलेंगे और चुनाव के बाद यह राशि बढ़कर 2100 रुपये हो जाएगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन 13 दिसंबर से शुरू होगा।
केजरीवाल ने कहा, “हमने वादा किया था कि महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये डालेंगे और आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है। अब महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं और जिनका रजिस्ट्रेशन होगा, उनके अकाउंट में ये पैसे आने शुरू हो जाएंगे।”
उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना को लागू करने में उन्हें कुछ समय लगा, क्योंकि पहले जेल जाना पड़ा था, लेकिन अब यह योजना पूरी तरह से लागू हो गई है। केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें इस योजना के लिए धन की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें अकाउंट चलाना आता है और पैसे कहां से आएंगे, यह वह खुद जानते हैं।
दिल्ली सरकार के अनुसार, इस योजना का लाभ करीब 38 लाख महिलाएं उठा सकती हैं, जिनकी सालाना आय 2.50 लाख रुपये तक हो। महिला सम्मान योजना के लिए कुछ शर्तें हैं, जैसे महिला का दिल्ली का आधिकारिक वोटर होना और महिला के नाम पर कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए।