नई दिल्ली । साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम और उसके फैंस के लिए बेहद खास रहा। इस साल टीम इंडिया ने 11 साल के लंबे इंतजार के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीती और कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। खासतौर पर टी20 क्रिकेट में टीम का प्रदर्शन बेजोड़ रहा। भारतीय टीम ने 2024 में कोई भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं गंवाई।
पूरे साल में भारत ने 26 टी20 मुकाबले खेले, जिनमें से 24 में जीत दर्ज की और सिर्फ 2 मैच हारे। यह प्रदर्शन साबित करता है कि “मेन इन ब्लू” इस फॉर्मेट में सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी।
अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप के साथ की साल की शुरुआत2024 की शुरुआत भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप के साथ की। शुरुआती दो मुकाबले रोमांचक रहे और आखिरी गेंद तक गए। तीसरा मैच टाई हुआ और इसका फैसला दो सुपर ओवर के बाद हुआ, जिसमें भारत विजयी रहा।
भारतीय टीम ने जून में वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने कोई मैच नहीं गंवाया। हालांकि, कनाडा के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस ऐतिहासिक जीत ने भारत को टी20 क्रिकेट में दुनिया की शीर्ष टीम बना दिया।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती। इस दौरे पर शुभमन गिल ने कप्तानी की। इसके बाद श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने फिर से 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपनी दबदबा कायम रखा। 2024 की आखिरी टी20 सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 4 मैचों की सीरीज में 3-1 से हराया। साल के इस समापन ने टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट में दबदबे को और मजबूत किया।
2024 भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने अपनी गहराई और निरंतरता का प्रदर्शन किया। टी20 वर्ल्ड कप की जीत के साथ-साथ पूरे साल का अजेय अभियान भारतीय क्रिकेट को एक नए शिखर पर ले गया।