वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में जोन अध्यक्ष दिनेश पटेल के आवास पर रविवार को कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक एवं अपना दल एस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सुनील पटेल ने क्षेत्र के जरूरतमंद गरीब असहायों को कंबल वितरण किया।
कंबल पाकर गरीब असहायों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गयी।
कंबल वितरण समारोह कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, युवा मंच के जिलाध्यक्ष मानस कुमार सिंह, तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, लेखपाल राजेश्वर सिंह, उदय पटेल प्रधान,जिला उपाध्यक्ष आईटी सेल विकास पटेल इत्यादि लोग शामिल रहे।