वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की अनूठी पहल “जन चौपाल” लोगों की समस्याओं के समाधान में कारगर साबित हो रही है। लोहता थाना क्षेत्र में आयोजित जन चौपाल के दौरान पुलिस कमिश्नर एजीलर्सन क्राइम एंड हेडक्वार्टर ने लोगों की समस्याएं बारीकी से सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
समस्याओं का त्वरित समाधान का आश्वासन
जन चौपाल में आए लोगों ने खुशी जाहिर की कि पुलिस कमिश्नर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना। पुलिस कमिश्नर ने सभी विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि निस्तारण के बाद संबंधित व्यक्ति को अवगत कराया जाए।
पुलिस टीम ने दिखाई सक्रियता
इस आयोजन में डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी टी. सरवणन, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सहित सभी हल्का प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे। इसके अलावा, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जन चौपाल में उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने जन चौपाल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट का यह कदम जनता और प्रशासन के बीच की दूरी को कम कर रहा है। त्वरित कार्रवाई के निर्देश और समस्याओं का निस्तारण लोगों में विश्वास और संतोष पैदा कर रहा है।