वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित फिट इंडिया वीक का समापन रविवार को रोमांचक क्रिकेट मैच के साथ हुआ। इस प्रतियोगिता में छात्रावास की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल में छात्रावास ने समाज विज्ञान संकाय को 10 रन से हराकर जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें मानविकी संकाय, समाज कार्य संकाय, छात्रावास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, एनटीपीसी परिसर, समाज विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय शामिल थीं। विजेता टीम के खिलाड़ियों में करन सिंह (कप्तान), अजीत यादव, गुरु प्रकाश सिंह, सुमित यादव, अरिहंत सिंह, राहुल पांडेय, आकाश सिंह, आकाश, दिलीप यादव, धीरज, प्रभात सिंह, सच्चिदानंद, अनुज सिंह, शुभम मौर्य, रवि यादव और आशुतोष पांडेय शामिल रहे।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह, निदेशक महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान एवं काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी, ने विजेताओं को बधाई दी।
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने जानकारी दी कि फिट इंडिया वीक के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को 16 दिसंबर को कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी और कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए जाएंगे।