वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ‘महिला यौन उत्पीड़न प्रतिषेध समिति’ की नई अध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह ने सोमवार को अन्य सदस्यों के साथ औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर समिति के सदस्य डॉ. नीरज धनकड़, मनीष गुप्ता और डॉ. प्रीति शारदा ने कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
समिति के अन्य सदस्य
प्रो. अमिता सिंह की अध्यक्षता में समिति में डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. रोली सिंह और एडवोकेट अंकिता सिंह भी सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में महिला सशक्तिकरण और यौन उत्पीड़न रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
कार्यभार ग्रहण के साथ समिति ने अपने आगामी कार्यों को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया।
