विधानसभा में 17,865 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

लखनऊ I उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 17,865 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें करीब 790 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल हैं। यह बजट योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा अनुपूरक बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए विकास के एजेंडे पर काम कर रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

महाकुंभ और विकास पर रहेगा फोकस
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन और विकास योजनाओं के लिए धनराशि का आवंटन किया गया है। उन्होंने यूनेस्को द्वारा महाकुंभ को मानवता की मूर्ति धरोहर बताए जाने का उल्लेख करते हुए इसे बजट का अहम हिस्सा बताया।

विपक्ष के विरोध पर सरकार का जवाब
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के विरोध पर कहा कि सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता देती है और विरोध की वजह से इन कार्यों की गति नहीं रुकेगी। वहीं, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विकास योजनाओं के लिए धन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट लाया गया है।

कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को मजबूती
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बजट को प्रदेश की बुनियादी संरचना को मजबूत बनाने वाला बताते हुए कहा कि यह कानून-व्यवस्था को और बेहतर करेगा। महाकुंभ की तैयारियों को भी इस बजट से मजबूती मिलेगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ था, जो शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान विकास और कानून-व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *