नई दिल्ली I कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने राज्यसभा में हुए धक्का-मुक्की के विवाद के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। खरगे ने कहा कि सरकार और गृह मंत्री ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में जो बयान दिए हैं, वे बेहद दुखद हैं और तथ्यों को ध्यान में बिना प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
खरगे ने बीजेपी पर नेहरू और अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि गृह मंत्री को अपनी गलती माननी चाहिए, साथ ही इस्तीफा देना चाहिए। वहीं राहुल गांधी ने आंबेडकर के अपमान पर नाराजगी जाहिर करते हुए गृह मंत्री से माफी की मांग की और कहा कि भाजपा ने अदाणी के मुद्दे पर चर्चा को रोकने की कोशिश की है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भाजपा के सांसदों ने धक्का दिया और महिला सांसदों के साथ बदसलूकी की।