गाजियाबाद धर्मांतरण मामले में चौंकाने वाला खुलासा: युवती पांच वक्त की नमाज की सेल्फी भेजती थी, बुर्का भी पहनने लगी थी

गाजियाबाद I गाजियाबाद के कविनगर इलाके में 11 दिसंबर को आत्महत्या करने वाली युवती के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। पुलिस को मिली युवती की डायरी और मोबाइल से पता चला कि आरोपी फराज अतर ने युवती पर इस्लामिक रीति-रिवाज अपनाने और पांचों वक्त नमाज पढ़ने का दबाव डाला था।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

धर्मांतरण और प्रताड़ना का आरोप

युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि फराज ने उनकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराया और उसे नमाज पढ़ने, बुर्का पहनने और इस्लामिक तकरीर सुनने के लिए मजबूर किया। इतना ही नहीं, नमाज पढ़ने की हर बार सेल्फी लेकर भेजने का दबाव डालता था। युवती के मना करने पर फराज उसे पीटता था और ड्रग का आदी बना दिया था।

संपत्ति हड़पने की साजिश

पुलिस जांच में पता चला कि फराज युवती के पिता की 20 करोड़ की संपत्ति के लालच में पांच साल से प्यार का नाटक कर रहा था। शादी का झांसा देकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।

सुसाइड नोट से मिली अहम जानकारी

युवती ने अपनी डायरी में फराज की प्रताड़ना का जिक्र किया है। उसने लिखा, “तुम धोखेबाज हो, मैंने तुम पर भरोसा किया, यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।”

आरोपी गिरफ्तार, परिजनों पर भी कार्रवाई की तैयारी

पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है और उसके भाई, मां और बहन समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। DCP राजेश कुमार ने कहा कि नामजद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गर्भपात और प्रताड़ना का मामला

पुलिस को यह भी पता चला है कि 2021 में आरोपी ने युवती का गर्भपात कराया था और पिछले महीने भी उस पर दबाव बना रहा था। युवती चार माह की गर्भवती थी। युवती और फराज के बीच हुई चैटिंग में ड्रग्स, नमाज और शादी की बातों का खुलासा हुआ है। चैटिंग को कोर्ट में साक्ष्य के रूप में पेश किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों को जल्द सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *