मुंबई। महाराष्ट्र में इन दिनों शरद पवार और अजित पवार के एक होने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के विधायक रोहित पाटिल की डिप्टी सीएम और एनसीपी चीफ अजित पवार से मुलाकात के बाद इन कयासों को और बल मिला है।
रोहित पवार ने शुक्रवार को अपनी मुलाकात पर सफाई देते हुए कहा कि विपक्षी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों के विकास कार्यों और राज्य के मुद्दों के लिए सत्ता में बैठे लोगों से मिलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों को राजनीतिक रंग देना गलत है।
दिवंगत गृह मंत्री आर.आर. पाटिल के बेटे और शरद पवार खेमे से पहली बार विधायक बने रोहित पाटिल ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार से मुलाकात की थी। रोहित पवार ने कहा वे सत्ता में हैं और विकास कार्यों के लिए फंड मुहैया कराते हैं। विकास कार्यों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो रहा है ।
रोहित पवार की मां सुनंदा पवार ने परिवार के पुनर्मिलन की संभावना को बल देते हुए कहा कि एक संयुक्त परिवार ताकत होता है। जैसे लोग मानते हैं कि परिवार को फिर से एक होना चाहिए, मैं भी यही चाहती हूं। पवार परिवार की पीढ़ियां हमेशा सुख-दुख में एक साथ रही हैं।
रोहित पाटिल और अजित पवार की हालिया मुलाकात के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या शरद पवार और अजित पवार के बीच की राजनीतिक दूरियां कम हो सकती हैं। हालांकि, इस पर किसी भी पक्ष ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।