पीलीभीत। पंजाब के गुरदासपुर जिले में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपियों का उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एनकाउंटर हुआ। इस दौरान तीन आतंकियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुठभेड़ पूरनपुर थाना क्षेत्र की नहर के पास हुई, जहां से पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 एके-47 राइफल और दो पिस्टल बरामद की हैं।
घायल आतंकियों की पहचान
घायलों को इलाज के लिए पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर सिंह (25), वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23), और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) के रूप में हुई। तीनों का संबंध गुरदासपुर जिले के विभिन्न गांवों से था।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीमें
इस ऑपरेशन में पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, एसआई अमित प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर नरेश त्यागी, पूरनपुर थाने के एसएचओ, एसआई ललित कुमार, हेड कांस्टेबल जगवीर, माधोटांडा थाने के एसएचओ अशोक पाल, कांस्टेबल सुमित और हितेश, इंस्पेक्टर केबी सिंह और एसआई सुनील शर्मा सहित पंजाब पुलिस की टीम भी शामिल रही।
पुलिस चौकियों पर धमाके से जुड़ा मामला
मारे गए आतंकियों पर गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर ग्रेनेड हमले का आरोप था। गुरुवार को गुरदासपुर की बख्शीवाल पुलिस चौकी, जो हाल में बंद थी, पर हमला हुआ। इसके अगले दिन शुक्रवार रात वडाला बांगर पुलिस चौकी पर धमाका हुआ। ये दोनों चौकियां कर्मचारियों की कमी के कारण बंद थीं। धमाकों से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी।
पीलीभीत के एसपी अविनाश पाण्डेय ने बताया कि यह एनकाउंटर आतंकियों के गुरदासपुर पुलिस चौकियों पर हमले से जुड़ा था। इस दौरान तीनों आरोपियों को मार गिराया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।