पंचकूला I पिंजौर स्थित सुल्तानत होटल में रविवार रात एक जन्मदिन पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में तीन दोस्तों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिल्ली निवासी विक्की और विपिन तथा हिसार कैंट की निवासी दिया के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जीरकपुर निवासी अनिल भारद्वाज के जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद जब ये तीनों दोस्त होटल की पार्किंग से बाहर निकल रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ACP अरविंद कंबोज सहित पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। होटल मैनेजर मनील मोंगिया और कर्मचारी घटनास्थल से फरार हैं।
पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह मामला संभवतः गैंगवार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक विक्की और विपिन मामा-भांजे थे और विक्की के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।