लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। यह निर्णय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती के मौके पर लिया गया, जिससे पार्टी में हड़कंप मच गया है।
महासचिव ने जारी किया आदेश
रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर आदेश की जानकारी दी। इस कार्रवाई के बाद पार्टी के अंदर हलचल तेज हो गई है।
गृह मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया बनी वजह?
सूत्रों के अनुसार, हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर पार्टी के एक प्रवक्ता ने सार्वजनिक रूप से आलोचना की थी। माना जा रहा है कि इसी बयान के बाद पार्टी ने यह बड़ा कदम उठाया है।
जयंत चौधरी के इस फैसले से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में हलचल है। इस कार्रवाई को अनुशासनहीनता पर नियंत्रण और पार्टी की छवि को बनाए रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।