जम्मू-कश्मीर। पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान यह हादसा हुआ। दुर्घटना में पांच जवानों ने अपनी जान गंवा दी। कॉर्प्स ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और गहरी संवेदना व्यक्त की है। बचाव अभियान अभी भी जारी है और घायल जवानों का इलाज किया जा रहा है।
ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात वाहन दुर्घटनाग्रस्त
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा मंगलवार को शाम करीब 5:40 बजे हुआ। 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का वाहन नीलम मुख्यालय से नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था। घोरा पोस्ट के करीब वाहन 150 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक सहित 12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए।
घटना के तुरंत बाद 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) और मनकोट से एक पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया।
इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रही हैं।
- 29 अप्रैल 2023: रजौरी में सेना की एंबुलेंस 200 फीट गहरी खाई में गिरने से दो जवान शहीद हुए।
- 19 अगस्त 2023: एक अन्य दुर्घटना में सेना का वाहन 60 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें नौ जवानों की मौत हो गई थी।
ये घटनाएं सेना के जवानों की कठिन ड्यूटी और उनके सामने मौजूद खतरों को उजागर करती हैं।