वाराणसी I नववर्ष पर गंगा नदी में नौका संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को जलपुलिस और मांझी समाज की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नववर्ष और उसकी पूर्व संध्या पर घाटों पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यह कदम उठाया गया है।
31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए खास दिशा-निर्देश
जलपुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को गंगा पार शाम 4 बजे के बाद कोई नाव नहीं जाएगी। इसके अलावा, आरती समाप्त होने के बाद इन दिनों कोई भी नाविक नौका संचालन नहीं करेगा।
उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
नौका संचालन नियमों का उल्लंघन करने वाले नाविकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जलपुलिस ने मांझी समाज को इस फैसले का पालन सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। यह प्रतिबंध गंगा घाटों पर भीड़ की सुरक्षा और संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया है।