वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। सिकरौल निवासी प्रदीप कुमार सिंह (पुत्र कृष्ण कुमार सिंह) ने शिवपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि घटना 25 दिसंबर 2024 की रात लगभग 8:30 बजे की है, जब वे ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे।
चार-पांच लोगों ने रास्ता रोका और किया हमला
पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि रास्ते में चार-पांच व्यक्तियों ने पीछे से आवाज देकर उन्हें रोका। गाड़ी रोकते ही उन लोगों ने अचानक हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
जब आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगे, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। हमले में प्रदीप के सिर पर चोट आई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलने पर शिवपुर पुलिस ने प्रदीप की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
