इस्लामाबाद I लश्कर-ए-तैयबा के उप प्रमुख और 26/11 मुंबई हमलों के साजिशकर्ता अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत हो गई है।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, मक्की की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। मक्की लश्कर नेता हाफिज सईद का साला था और भारत समेत कई देशों की एजेंसियों द्वारा वांछित था।