वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में “स्टूडेंट पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम” (SPEL Programme 2.0) के तहत 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत चलाया जा रहा है और वाराणसी के 9 थानों पर दिनांक 20 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के संज्ञानात्मक (Cognitive) और लोक कौशल (People Skills) को विकसित करना है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं कानून, आपराधिक प्रक्रिया, अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी और कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। 30 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 120 घंटे का प्रशिक्षण प्रत्येक दिन 4 घंटे के आधार पर पूरा कराया जा रहा है।

कार्यक्रम की खास बातें :-
- छात्र-छात्राओं का पंजीकरण mybharat.gov.in पोर्टल पर किया गया।
- प्रत्येक थाने पर 1 उप निरीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
- हर थाने पर 5-6 छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
- सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
SPEL Programme 2.0 के तहत प्रतिभागियों को तीन नए भारतीय कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS 2023), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS 2023) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (2023)—के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, गिरफ्तारियों की प्रक्रिया, तलाशी व जब्तीकरण, बेल और रिमांड की प्रक्रिया तथा आरोप पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किया गया।

