वाराणसी। राजातालाब तहसील बार एसोसिएशन ने मंगलवार को वकीलों और पूर्व पदाधिकारियों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह आयोजित किया। बार भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2024 के अध्यक्ष, महामंत्री और प्रबंध समिति के सदस्यों के कार्यकाल समाप्ति पर उनका अभिनंदन किया गया।
वकीलों और पूर्व पदाधिकारियों को माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’, दयाशंकर पांडेय, कृष्णकांत मिश्रा और त्रिपुरारी यादव को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान वकीलों ने लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखराज प्रजापति ने की, संचालन प्रदीप सिंह द्वारा किया गया, और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री नागेश उपाध्याय ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सर्वजीत भारद्वाज, छेदीलाल यादव, भूपेंद्र सिंह, नन्दकिशोर सिंह पटेल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय भारती समेत कई अन्य वकील मौजूद रहे।
