लखनऊ: नए साल के जश्न के दौरान उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक भयावह घटना सामने आई है। 24 वर्षीय एक युवक ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। यह खौफनाक वारदात लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की तहकीकात जारी है।
परिवार के पांच सदस्यों की हत्या से फैली सनसनी
मृतकों की पहचान आरोपी अरशद की मां असमा (45) और चार बहनों—आलिया (9), अक्सा (16), रहमीन (18), और अल्शिया (19)—के रूप में हुई है। अरशद आगरा के कुबेरपुर इलाके के इस्लाम नगर का निवासी है। पुलिस के अनुसार, परिवार 30 दिसंबर को होटल में ठहरा था।
हत्या की वजह बताने वाला वीडियो वायरल
घटना को अंजाम देने के बाद अरशद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उसने हत्या की जिम्मेदारी ली। वीडियो में उसने बताया कि यह कदम उसने पड़ोसियों के अत्याचारों से परेशान होकर उठाया। अरशद ने कहा, “हमारे घर को हड़पने के लिए मोहल्लेवालों ने हमें बेहद सताया। सर्दी में दर-दर भटकते हुए 10-15 दिन हो गए। मैंने अपनी मां और बहनों को मार दिया। इसके लिए मोहल्ले वाले जिम्मेदार हैं।”
घरेलू कलह बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में अरशद ने बताया कि पारिवारिक झगड़ों के कारण उसने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि अरशद का स्वभाव बेहद गुस्सैल था और वह पहले भी झगड़ों में शामिल रहा है। कुछ दिनों पहले उसका पड़ोस के एक दुकानदार से विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने पत्थरबाजी की थी।
12 दिन पहले घर छोड़ा था परिवार
पड़ोसियों के मुताबिक, अरशद और उसके परिवार ने करीब 12 दिन पहले अपना घर छोड़ दिया था। स्थानीय लोग परिवार के असामान्य व्यवहार के कारण उनसे दूरी बनाए रखते थे। वहीं, अरशद के रोजगार या कामकाज के बारे में भी कोई ठोस जानकारी नहीं थी।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार ने बताया कि होटल के कमरे से पांच शव बरामद किए गए हैं। होटल स्टाफ ने जानकारी दी कि परिवार 30 दिसंबर को होटल में आया था। घटना के समय अरशद का पिता कहां था, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।