नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ के आठवें संस्करण की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वाराणसी से 1.48 लाख विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले के छात्र इस आयोजन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर ने बताया कि परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री मोदी छात्रों को मानसिक दबाव कम करने के लिए मोटिवेट करेंगे और अभिभावकों को भी परीक्षा के दौरान बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए, यह बताएंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 जनवरी निर्धारित की गई है।
पंजीकरण के लिए छात्र और उनके अभिभावक शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी पोर्टल www.innovateindia1.mygov.in पर जाकर अपनी जानकारी भर सकते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा, जबकि अन्य छात्र अपने विद्यालयों से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
अवध किशोर ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया में आवेदकों को पाँच सवालों का उत्तर देना होगा, जिसमें चार विकल्प दिए जाएंगे। सही उत्तर चुनने के बाद इसे सब्मिट किया जाएगा।