पटना I बिहार में BPSC कैंडिडेट्स की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन जारी है। कैंडिडेट्स की मांग है कि 29 दिसंबर को हुई लाठीचार्ज के दोषियों को सजा दी जाए और मृतक छात्र सोनू को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस मामले में जनसुराज पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है और उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कई ट्रेनें रोकीं।
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी कैंडिडेट्स के समर्थन में गुरुवार शाम से आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी छात्रों के पक्ष में आवाज उठाई है। साथ ही इंडिया अलायंस के छात्र संगठन NSUI, AISA, AISF और RJD ने CM हाउस का घेराव करने का निर्णय लिया है।

पप्पू यादव ने कहा कि अगर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो छात्रों को आगे की कार्रवाई करने का अधिकार होगा। उन्होंने सासाराम, सुपौल, किशनगंज, मधेपुरा समेत 12 जिलों में हाईवे जाम किया। वहीं, पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटा दिया।

विरोध प्रदर्शन की वजह से पटना और आसपास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। 29 दिसंबर को पुलिस द्वारा कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज किए जाने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। छात्रों ने बताया कि परीक्षा के पेपर लीक हो गए थे, जिसको आयोग ने भी स्वीकार किया है।