वाराणसी विकास प्राधिकरण: अवस्थापना निधि से 5 करोड़ के कार्यों पर चर्चा, शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के कायाकल्प का रोडमैप तैयार

वाराणसी। विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें अवस्थापना निधि से स्वीकृत ₹5 करोड़ के तहत शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में ₹2 करोड़ की प्राप्त धनराशि के उपयोग से प्राधिकरण सीमा क्षेत्र में विभिन्न मरम्मत और नवीकरण कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

बैठक में शामिल कार्यों में प्रमुख रूप से शामिल हैं:

शिक्षा क्षेत्र :-

  • कन्या विद्यालय कोतवाली और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों (सारनाथ और शिवपुर) की मरम्मत।
  • राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में पुस्तकालय निर्माण और सौंदर्यीकरण।
  • प्राथमिक विद्यालयों (पिसाचमोचन, भोजूबीर, खारीकुऑ, ढेलवरियां, सराय नंदन) की मरम्मत।
  • पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, कादीपुर का कायाकल्प।

स्वास्थ्य सुविधाएं :-

  • शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (चौकाघाट) और 10 उप स्वास्थ्य केंद्रों की मरम्मत।
  • राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पलहीपट्टी का नवीकरण।

अन्य कार्य :-

  • राजकीय लाइब्रेरी (अर्दली बाजार) का सौंदर्यीकरण।
  • बाल सुधार गृह (रामनगर) की मरम्मत।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया। उपाध्यक्ष गर्ग ने निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में और उच्चतम गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।

उपाध्यक्ष गर्ग ने कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य वाराणसी की शैक्षिक और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि यह कार्य समय पर पूरा हो और इससे लोगों को दीर्घकालिक लाभ मिले।

बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों में अधीक्षण अभियंता अजय पवार (वीडीए), ए.ई. विनोद कुमार सिंह (डीआरडीए), नवीन कुमार सिंह, एस.पी. राय (यूपी सिडको) और पीडब्ल्यूडी से शानतनु सिंह शामिल थे।शानतनु सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *