प्रयागराज I उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार शनिवार को महाकुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे। सिविल लाइंस थाने का अचानक निरीक्षण करने के बाद वह मेला क्षेत्र के किला घाट पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
डीजीपी ने दिए आवश्यक निर्देश
महाकुंभ मेले की सुरक्षा के मद्देनजर डीजीपी ने अधिकारियों को जल पुलिस और मोटर बोट के माध्यम से चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले की सुरक्षा को लेकर हरसंभव सतर्कता बरतने पर जोर दिया।
निरीक्षण के बाद डीजीपी ने मेला एसएसपी के अस्थायी कुंभ कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों से समन्वय बनाए रखने और सभी सुरक्षा उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने पर विशेष ध्यान देने की अपील की।