नई दिल्ली I दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और इससे पहले नए सदन का गठन करना जरूरी है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव हमेशा एक ही चरण में होते हैं, और पिछले विधानसभा चुनाव में 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतकर शानदार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को पिछले दो चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था।
इसी बीच, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।
हाल ही में, आम आदमी पार्टी के नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा ने कुछ मतदाताओं के नाम हटाए जाने का आरोप लगाया था, लेकिन नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन आरोपों को निराधार बताया है।