वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सारनाथ पुलिस ने धोखाधड़ी और छल-कपट के मामले में वांछित 25,000 रुपये के इनामी आरोपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी मंगलवार को दोपहर करीब 12:45 बजे कैलाशपुर आश्रम, रानीपुर थाना मडुवाडीह से हुई।
पिछले साल 25 मई 2023 को वादी ने थाना सारनाथ में शिकायत दी थी कि आरोपी विजय कुमार और उसके साथियों ने उसकी गाड़ी रोककर छल-कपट से षड्यंत्र रचते हुए डराने-धमकाने और पैसे मांगने की कोशिश की थी। मामले में गाली-गलौज और मारपीट भी शामिल थी। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए धारा 386, 389, 342, 120बी, 323, 504, 419, 420, 406 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज किया था।
पूछताछ के दौरान आरोपी विजय कुमार (52 वर्ष) ने कबूल किया कि वह शादी कराने का काम करता है। उसने राजस्थान के नागौर जिले से करीब 2.4 लाख रुपये में एक शादी का सौदा तय किया था। उसने 1.5 लाख रुपये खुद लिए और बाकी रकम अपने साथियों को बांट दी। विजय कुमार ने यह भी बताया कि मामले में अन्य लोग और कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल थे, जो पहले ही जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारी के डर से वह वाराणसी में किराए के मकान में छिपा हुआ था।