वाराणसी I IIT (BHU) के प्रतिष्ठित टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्टिवल टेक्नेक्स के 86वें संस्करण की आधिकारिक शुरुआत 4 जनवरी, 2025 को राजपुताना ग्राउंड पर ‘वर्ल्ड ऑफ पिक्सल्स’ थीम के भव्य उद्घाटन के साथ हुई। इस वर्ष की थीम “यत् पिण्डे तत् ब्रह्माण्डे” के साथ जुड़ी हुई है, जो सूक्ष्म से ब्रह्माण्ड तक के अनूठे संबंध को दर्शाती है।

टेक्नेक्स 2025 का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक किया जाएगा, जिसमें प्रौद्योगिकी, कला और नवाचार के संगम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ होंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार, डीन छात्र मामले और डॉ. मेधा झा सहित कई प्रतिष्ठित फैकल्टी सदस्य उपस्थित थे।

इस आयोजन में भाग लेने वाले क्लब्स में क्वांट क्लब, क्लब ऑफ प्रोग्रामर्स, रोबोटिक्स क्लब, बिजनेस क्लब, क्लब ऑफ सस्टेनेबिलिटी एंड इनोवेशन और अन्य शामिल हैं, जो अपनी नवाचारों का प्रदर्शन करेंगे।