वाराणसी। चेतगंज क्षेत्र के कालीमहल इलाके में 50 वर्षीय विजय सिंह राठौर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल बबलू को फौरन रोडवेज स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, विजय सिंह राठौर पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। हालांकि, घटना के बाद परिजन फिलहाल मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं। घटना स्थल पर डीसीपी काशी जोन गौरव बांसवाल और एसीपी चेतगंज मौजूद रहे और परिजनों से मामले की जानकारी ली।
पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इस गंभीर कदम के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।