वाराणसी। कैंट क्षेत्र के टकटकपुर स्थित एक गैस गोदाम में सोमवार दोपहर को जोरदार धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्य झुलस गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब गोदाम में सीएनजी टंकी को गैस कटर से काटने का प्रयास किया जा रहा था। टंकी में गैस भरी हुई थी, और जैसे ही कटर चलाया गया, चिंगारी से आग लग गई। आग तेजी से फैली और पूरा गोदाम आग के गोले में तब्दील हो गया। धमाके की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
टकटकपुर स्थित इस गोदाम के पास गोलाबाजार बड़ागांव के निवासी पंकज ठठेरा का कबाड़ गोदाम भी है, जहां कई कारीगर सामान काटने और गलाने का काम करते हैं। हादसे के दिन सीएनजी सिलेंडर काटने का काम चल रहा था, जब अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से पंकज ठठेरा की मां फूला देवी मौके पर ही जिंदा जल गईं, जबकि अन्य कर्मचारी भागने में सफल रहे।
एडीसीपी गोमती जोन, सरवणन टी ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 15 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई। हालांकि, 55 वर्षीय महिला की इस हादसे में जान चली गई। मामले की विस्तृत जांच के लिए फायर ऑफिसर से रिपोर्ट मांगी गई है।