वाराणसी। महाकुंभ 2025 के चलते काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रविवार रात 9:30 बजे तक 5,61,098 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। वहीं, शनिवार को यह संख्या 6,39,465 तक पहुंच गई थी।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से काशी तमिल संगमम में आए श्रद्धालुओं का गंगा द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। डमरू वाद्य की गूंज और पुष्प वर्षा के साथ आगंतुकों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण और अन्य अधिकारियों ने भक्तों को श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुविधाओं व दर्शन व्यवस्था की जानकारी दी।
गत दिनों की बात करें तो शुक्रवार (14 फरवरी) को 7,32,476 और गुरुवार (13 फरवरी) को 8,26,194 श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में शीश नवाया। इसके अलावा, 12 फरवरी को 7,78,697 तथा 11 फरवरी को 7,19,225 भक्त काशी पहुंचे थे।