बदायूं। मढ़ई चौक स्थित एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें मकान मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह छापेमारी बजरंग सेना के मंडल अध्यक्ष विशाल ठाकुर की शिकायत पर हुई। पुलिस के पहुंचने पर एक युवती मौके से फरार हो गई, जबकि मकान मालिक और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे विशाल ठाकुर को इस देह व्यापार की सूचना मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को साथ लेकर मौके पर छापा मारा। घर का दरवाजा खोलते ही युवती भागने में सफल रही, लेकिन पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, हालांकि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है।