आम आदमी पार्टी ने जारी की चौथी और अंतिम उम्मीदवार सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज अपनी चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल अपनी पारंपरिक नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से मैदान में होंगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज* ग्रेटर कैलाश और गोपाल राय बाबरपुर से प्रत्याशी बनाए गए हैं। इस लिस्ट में कुल 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

निवर्तमान विधायकों को दिया गया फिर से मौका

आप की इस सूची में 2020 विधानसभा चुनाव के कई विजेता उम्मीदवारों को फिर से टिकट मिला है। इसमें कैबिनेट के मंत्रियों सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, *गोपाल राय और मुकेश कुमार अहलावत का नाम शामिल है। इसके अलावा पार्टी ने अपने प्रमुख नेताओं जैसे सोमनाथ भारती, दुर्गेश पाठक अमानातुल्ला खान पर भरोसा जताया है।

रमेश पहलवान को मिला टिकट, आज ही पार्टी में शामिल हुए

38 उम्मीदवारों की सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम रमेश पहलवान का है। उन्होंने आज ही अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की। उन्हें कस्तुरबा नगर से टिकट दिया गया है। रमेश पहलवान की पत्नी कुसुमलता भी पार्टी में शामिल हुई हैं। दोनों ने 2017 में आप से नाता तोड़ दिया था और सात साल बाद पार्टी में वापसी की है।

उम्मीदवारों की पूरी सूची

बुराड़ी – संजीव झा
बादली– अजेश यादव
रिठाला – मोहिंदर गोयल
बवाना – जय भगवान
सुल्तानपुर माजरा – मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई जाट – रघुविंदर शौकीन
शालीमार बाग – बंदना कुमारी
शकूर बस्ती – सत्येंद्र जैन
त्रिनगर– प्रीति तोमर
वजीरपुर– राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन– अकिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजार– सोम दत्त
मटियाला महल – शोएब इकबाल
बल्लीमारन – इमरान हुसैन
करोल बाग – विशेष रवि
मोती नगर – शिव चरण गोयल
राजौरी गार्डन – धनवती चंदेला
हरि नगर – राज कुमारी ढिल्लों
तिलक नगर – जरनैल सिंह
विकासपुरी – महिंदर यादव
उत्तम नगर– पोश बाल्यान
द्वारका – विनय मिश्रा
दिल्ली कैंट– वीरेंद्र सिंह काडियान
राजेंद्र नगर – दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली – अरविंद केजरीवाल
कस्तुरबा नगर – रमेश पहलवान
मालवीय नगर – सोमनाथ भारती
महरोली – नरेश यादव
अंबेडकर नगर – अजय दत्त
संगम विहार– दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश – सौरभ भारद्वाज
कालकाजी– आतिशी
तुगलकाबाद – सही राम
ओखला – अमानातुल्ला खान
कोंडली – कुलदीप कुमार
बाबरपुर – गोपाल राय
गोकुलपुर – सुरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *