नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार से रजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली में अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं। इस बारे में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि यह यात्रा दिसंबर तक चलेगी और इसका उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को यह समझाना है कि किस तरह बीजेपी ने योजनाबद्ध तरीके से हर काम में अड़चनें पैदा कीं, लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली के विकास को रुकने नहीं दिया।
पहले चरण की सफलता और बीजेपी के आरोप
संजय सिंह ने कहा कि पहले चरण की पदयात्रा में दिल्लीवासियों का अभूतपूर्व समर्थन और आशीर्वाद मिला, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वे केजरीवाल को दिल्ली में पिछले 10 सालों में किए गए बदलावों के लिए प्रशंसा और विश्वास देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के नेताओं ने केजरीवाल की पदयात्रा के खिलाफ वीडियो बनाकर धमकियां दीं, लेकिन फिर भी यात्रा जारी रही।
“हमले और जुमले की पार्टी बन गई है बीजेपी” – संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन कहीं भी दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल, मुफ्त बिजली-पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, मोहल्ला क्लिनिक या फरिश्ते योजना नहीं है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केजरीवाल के विकास कार्यों का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं और हमले व जुमलों के जरिए केवल राजनीति कर रहे हैं।
बीजेपी द्वारा केजरीवाल पर हमले के आरोप
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने केजरीवाल की पदयात्रा के समर्थन को देखकर बौखलाहट में उनके ऊपर हमला भी किया। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के नेताओं ने खुलेआम गुंडागर्दी की, सुरक्षा घेरे को तोड़कर केजरीवाल पर हमला किया और वीडियो बनाकर धमकी दी कि उन्हें पदयात्रा जारी रखने नहीं देंगे। संजय सिंह ने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा कि हम इन हमलों से डरने वाले नहीं हैं।
छठ पूजा को लेकर कहा
छठ पूजा के लिए सतपुला पार्क, चिराग दिल्ली में घाट बनाने को लेकर संजय सिंह ने बीजेपी शासित डीडीए पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि छठ पर्व उत्तर भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और बीजेपी डीडीए के माध्यम से इस आयोजन में बाधा डाल रही है। संजय सिंह ने बीजेपी पर पूर्वांचलियों के खिलाफ मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेताओं ने पहले भी पूर्वांचली नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया है, और अब छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में अड़चनें पैदा कर रहे हैं।