वाराणसी I शहर में बढ़ती कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने ABC Center निर्माण का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निगम ने कुत्तों का बंध्याकरण खुद कराने का फैसला लिया है और इसके लिए लालपुर-ऐढ़े में 1.82 करोड़ की लागत से एक एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर का निर्माण कराया है। सेंटर में फिनिशिंग कार्य अंतिम चरण में है और अगले माह से इसका संचालन शुरू होने की संभावना है।

ABC सेंटर में एक दिन में 30 से अधिक कुत्तों की नसबंदी की सुविधा होगी। इसके लिए 32 छोटे और 10 बड़े कठघरे बनाए गए हैं, जहां बंध्याकरण के बाद कुत्तों को रखा जाएगा। सेंटर में ऑपरेशन थियेटर (OT), फीडिंग रूम, वैक्सीनेशन सेंटर, पैथोलॉजी, एक्स-रे जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भूतल पर पांच कमरे, दो किचन, दो शौचालय, बेसिंग रूम और प्रथम तल पर दो कमरे, किचन व टॉयलेट की व्यवस्था है।

ABC Center का संचालन आउटसोर्सिंग के जरिए होगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। यह कदम शहर में कुत्तों की बढ़ती आबादी और इससे जुड़ी समस्याओं को नियंत्रित करने में कारगर साबित होगा।