अबू आजमी के बयान पर गरमाई सियासत, बोले CM Yogi एक बार यूपी भेज दो…

लखनऊ: महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान का राजनीतिक असर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया है। इस मुद्दे पर यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जोरदार प्रतिक्रिया दी।

CM Yogi
CM Yogi

समाजवादी पार्टी औरंगजेब को बना रही आदर्श”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने विधान परिषद में समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मान रही है। उन्होंने औरंगजेब के बारे में शाहजहां के कथित विचारों का हवाला देते हुए कहा, “उसका पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमीना किसी को पैदा न हो।”

सीएम योगी ने आगे कहा, “उसने अपने ही पिता को आगरा के किले में कैद कर दिया था। समाजवादी पार्टी को इस पर सफाई देनी चाहिए कि वह अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालती? उन्हें एक बार यूपी भेज दो, हम उनका सही इलाज कर देंगे। क्या ऐसे व्यक्ति को भारत में रहने का अधिकार होना चाहिए?”

राम मनोहर लोहिया का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर तंज

मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी को उसके विचारधारा से भटकने का आरोप लगाते हुए कहा कि “डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी उनके सिद्धांतों से पूरी तरह दूर हो गई है।”

योगी आदित्यनाथ ने लोहिया की विचारधारा को याद दिलाते हुए कहा, “डॉ. लोहिया ने कहा था कि भारत की एकता के तीन आधार हैं—भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण। लेकिन आज समाजवादी पार्टी भारत की सांस्कृतिक विरासत को अपमानित करने में लगी हुई है।”

Ad 1

अबू आजमी का बयान: “औरंगजेब था न्यायप्रिय शासक”

अबू आजमी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में औरंगजेब की प्रशंसा करते हुए कहा था, “मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता। वह एक न्यायप्रिय बादशाह था। उसके शासनकाल में भारत सोने की चिड़िया बना। उस दौर की लड़ाई धर्म को लेकर नहीं, बल्कि सत्ता संघर्ष को लेकर थी।”

अबू आजमी के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीखे हमले के बाद अब समाजवादी पार्टी की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है, यह देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *